27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुशहरी के 78 केंद्रों पर गरीब बच्चों को मिलेगा पौष्टिक आहार

मुशहरी के 78 केंद्रों पर गरीब बच्चों को मिलेगा पौष्टिक आहार

फोटो-दीपक

22 मई से मुशहरी के 26 पंचायतों में लगेगा हेल्थ कैंप

डीडीसी को साप्ताहिक समीक्षा कर लक्ष्य पाने के निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंड के लिए विभागवार निर्धारित सभी सूचकांकों पर एक्शन प्लान बनाने व लक्ष्य-मानक के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा कि मुशहरी के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों को पोषाहार के रूप में प्रतिदिन केला, अंडा अन्य पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिये. सीडीपीओ ने प्रखंड अंतर्गत 78 चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये. वहीं मुशहरी के 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का जीर्णोद्धार करने तथा उसे आधुनिक रूप से सुसज्जित करते हुए बाला पेंटिंग, पेयजल शौचालय, बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी टेबल, खाना बनाने के लिए बर्तन आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त को विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजन के वरीय प्रभारी बनाया गया है तथा उन्हें नियमित रूप से इसकी समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है.

22 मई से विशेष स्वास्थ्य शिविर

आकांक्षी प्रखंड के लिए अधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व जीविका के कार्यों को फोकस करने तथा लक्षित समूह को 100% आच्छादित करने को कहा गया. प्रखंड की 26 पंचायतों में 22 मई से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. यह 19 जून तक चलेगा. इसके लिए सीएस को नोडल पदाधिकारी व डीपीएम स्वास्थ्य को सहायक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही डीपीओ आइसीडीएस, डीपीएम जीविका, बीडीओ, सीडीपीओ ग्रामीण व सदर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला प्रतिनिधि पिरामल फाउंडेशन को समन्वय एवं सहयोग से शिविर का सफल व सुचारु आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

शिविर यह कार्य होंगे

-गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं एएनसी जांच (प्रथम, द्वितीय ,तृतीय ,चतुर्थ एवं उससे अधिक)

-गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

-गैर संचारी रोगों की जांच

-नियमित टीकाकरण/ जेइ टीकाकरण

-संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार

-टीबी से सुरक्षा बचाव एवं सावधानी हेतु प्रचार-प्रसार

-एनीमिया से बचाव एवं रोकथाम हेतु चिकित्सीय परामर्श एवं जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel