19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रग्स माफिया नेता पर पुलिस की कड़ी नजर, मोबाइल सीडीआर से खुलेंगे राज

Police keeping a close watch on drug mafia leader

– बैरिया बस स्टैंड से पकड़े गये दो करोड़ की हेरोइन नेता जी ने मंगवाई थी – मोतिहारी कोर्ट में पेशी के दौरान ड्रग्स की खेप लाने की हुई थी प्लानिंग – पुलिस तीन और ड्रग्स माफिया के नाम –पते के बारे में जुटा जानकारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बैरिया बस स्टैंड से दो करोड़ की हेरोइन बरामदगी में अहियापुर पुलिस ड्रग्स माफिया नेता जी की कुंडली खंगाल रही है. उसके मोबाइल नंबर जिस पर बातचीत करने के बाद हेरोइन की खेप मंगवाने की डील हुई थी उस नंबर का कॉल डिटेल्स व सीडीआर खंगाली जा रही है. पुलिस मणिपुर से लेकर यूपी के लखनऊ तक फैले इस ड्रग्स सप्लाई के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. इस दौरान तीन और तस्करों को चिन्हित किया गया है, जो पूर्वी चंपारण व उसके आसपास के जिलों के रहने वाले हैं. पुलिस उनके नाम- पते के सत्यापन करने में जुट गयी है. पूनम देवी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि मोतिहारी कोर्ट में पेशी के दौरान उसको हरिनाथ राय ने एक मोबाइल नंबर जो नेताजी का था उसपर बात कराया था. उसको हेरोइन की खेप पहुंचाने के एवज में 50 हजार रुपये दिये जाने की बात कही गयी थी. मणिपुर से हेरोइन व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी का पुराना नेटवर्क जुड़ा है. मोतिहारी के अलावा मुजफ्फरपुर के कई तस्कर लंबे समय से हेरोइन की खेप मणिपुर से लाते हैं. पूर्वी चंपारण के राजेश्वर और पूनम के मोबाइल कॉल से नेटवर्क से जुड़े दो दर्जन मादक तस्करों का नंबर पुलिस टीम को मिला है. इनके खिलाफ बिहार एसटीएफ की नारकोटिक्स सेल की टीम कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है. कटिहार रेलवे स्टेशन पर ढाई साल पहले 18 जनवरी 2023 को मुसहरी थाना के दरधा मोहम्मदपुर वार्ड 14 की काजल कुमारी को अवध असम ट्रेन से एक करोड़ रुपये की 23 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में मुजफ्फरपुर के तस्कर विनोद चौधरी और दीमापुर के राजू महतो का नाम सामने आया था. पूनम और राजेश्वर भी अवध असम ट्रेन से ही खेप लेकर आए थे. मिठनपुरा थाने की पुलिस ने भी तीनकठिया से हेरोइन की खेप दो साल पहले जब्त की थी. उस समय भी हेरोइन तस्करी का नेटवर्क मणिपुर से जुड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel