संवाददाता , मुजफ्फरपुर
ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबारी सरदार जगजीत सिंह के बंद घर से एक करोड़ के ज्वेलरी चोरी में पुलिस जेल से निकले हिस्ट्रीशीटर चोरों की कुंडली खंगाल रही है. जिस सफाई से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, इसमें शातिर चोर की संलिप्त होने की आशंका जाहिर की है. सीसीटीवी फुटेज में जिन दो चोरों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस इन तस्वीरों से चोरों के हुलिया का जेल से छूटे और इलाके के सक्रिय अपराधियों से मिलान कर रही है. ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके. इसके अलावे घटना स्थल के आस पास व आने-जाने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही घटना के समय उस इलाके में कौन-कौन सा मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहा था. इसकी भी टेक्निकल सेल जानकारी इकट्ठा कर रही है. जानकारी हो कि बीते सोमवार की रात करीब 08:40 बजे मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रमना देवी मंदिर के पीछे वाले मोहल्ले में ट्रैक्टर पार्ट्स के कारोबारी सरदार जगजीत सिंह के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था. चोरों ने दरवाजा का ताला काटकर एक करोड़ रुपये के एक बैग में रखे हीरे, सोने और चांदी के गहने चुरा लिए थे. बताया गया कि घटना से पूर्व शाम करीब चार बजे गृहस्वामी घर मे ताला बंद कर सब परिवार जवाहरलाल रोड स्थित एक दोस्त के घर पर गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरो ने इस वारदात को अंजाम दिया. घर मे लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों चोरों का चेहरा कैद हो गया है. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने मिठनपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.पूर्व की घटनाओं का खुलासा न होने से सवालों के घेरे में मिठनपुरा पुलिस
मिठनपुरा थाना क्षेत्र में पूर्व में भी कई हाई प्रोफाइल चोरी की घटना हो चुकी है. इसका खुलासा न कर पाने से मिठनपुरा पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर काफी आक्रोश है. एक करोड़ की इस चोरी ने पुलिस पर जल्द कार्रवाई कर मामले का खुलासा करने का भारी दबाव बना दिया है. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज और पुराने अपराधियों की सूची से जल्द ही कोई सुराग हाथ लगेगा. मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. घटना में शामिल चोरों की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

