* सिटी एसपी के निर्देश पर थानेदारों ने अपने थाना क्षेत्र में किया सर्वे
* एंट्री प्वाइंट के आलावा 10 और चौक –चौराहा की सूची है तैयार
* सीसी कैमरा से संदिग्ध के एंट्री और एग्जिट की होगी निगरानी
* स्मार्ट सिटी से 800 और जिला पुलिस लगवा चुकी है 150 सीसी कैमरा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है. अब शहर के आठ प्रमुख एंट्री प्वाइंट पर हाई रेजुलेशन वाले स्मार्ट क्लोज सर्किट (सीसी) कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए प्वाइंट्स को चिन्हित कर लिया गया है. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी थानेदारों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन सर्वे किया, जिसके बाद यह सूची तैयार की गई है.शहर की सुरक्षा का फूलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्तियों और अवांछित तत्वों की शहर में एंट्री और एग्जिट पर कड़ी निगरानी रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती चरण में आठ एंट्री प्वाइंट्स को फोकस किया गया है. इसमें चांदनी चौक, बैरिया, जीरोमाइल, गोबरसही, कच्ची- पक्की, रामदयालु नगर, भगवानपुर, कन्हौली चौक शामिल है. एंट्री प्वाइंट्स के अलावा शहर के 10 और प्रमुख चौक-चौराहों की सूची भी तैयार की गई है, जहां अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे. इन संवेदनशील स्थानों पर भी हाई रेजुलेशन वाले सीसी कैमरे लगाने की योजना है.: स्मार्ट कैमरा से संदिग्धों की पहचान होगी :
आसान सिटी एसपी ने बताया कि हाई रेजुलेशन वाले स्मार्ट सीसी कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य शहर में प्रवेश करने वाले हर वाहन और व्यक्ति की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना है. इन कैमरों की क्लियर फुटेज से आपराधिक या संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करना पुलिस के लिए काफी आसान हो जाएगा. इससे किसी भी आपात स्थिति या वारदात के बाद अपराधियों को ट्रैक करने में पुलिस को महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. जिला पुलिस पहले से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में 150 से अधिक सीसी कैमरे लगवा चुकी है. इसके अलावा, स्मार्ट सिटी योजना के तहत भी शहर में करीब 800 सीसी कैमरे लगाए जा चुके हैं. अब नए चिन्हित स्थानों पर इन कैमरों के लगने से शहर का सर्विलांस नेटवर्क और भी ज्यादा सघन और मजबूत हो जाएगा. सिटी एसपी ने सभी शहरी थानेदारों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित करें, जहां इन कैमरों की तत्काल आवश्यकता है. पुलिस का मानना है कि शहर के प्रवेश और निकास द्वार पर सख्त निगरानी होने से बाहरी अपराधियों के लिए शहर में पनाह लेना मुश्किल हो जाएगा. आने वाले दिनों में इन चिन्हित प्वाइंट्स पर कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा. सुरक्षा के इस हाईटेक इंतजाम से न सिर्फ पुलिस को जांच और निगरानी में मदद मिलेगी, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा की भावना बढ़ेगी.
: सरैयागंज टावर व आइ ट्रिपल सी बिल्डिंग से हो रही मॉनिटरिंग
जिला पुलिस की ओर से शहर में 150 से अधिक जो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है उसकी मॉनीटरिंग सरैयागंज टावर चौक स्थित कंट्रोल रूम से की जाती है. वहीं, स्मार्ट सिटी के तहत जो 800 से अधिक कैमरा लगाया गया इसकी मॉनिटरिंग आइ ट्रिपल सी के कंट्रोल रूम से की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

