दीपक-16
मुजफ्फरपुर.
स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह व स्टेशन अधीक्षक (योजना) प्रियदर्शी राजीव ने कर्मचारियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी. मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सतीश चंद्र व पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए रैली भी निकाली गयी. इस अवसर पर मुख्य यार्ड मास्टर मधुकर कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) मृत्युंजय शर्मा, शाहनवाज व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है