दीपक 17 खेलो इंडिया बिहार वुशु संघ की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने की बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खेलो इंडिया व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के बाबत कलमबाग रोड स्थित एक होटल में बिहार वुशु संघ कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ सतीश झा ने की. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अलावा खेलो इंडिया के तहत हो रहे आयोजन व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की भागीदारी बेहतर करने पर वक्ताओं ने विचार रखे. साथ ही संघ में जरूरी विभिन्न कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए समिति बनाने पर चर्चा की गयी. सभी सदस्यों ने बिहार में वुशु के बेहतर भविष्य के लिए सुझाव दिये. वक्ताओं ने बताया कि वुशु खेल में बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है. वुशु के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. महासचिव सुमन मिश्रा भी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है