गायघाट. थाना क्षेत्र के जारंग मल्लटोली मोड़ के समीप मुजफ्फरपुर दरभंगा पुरानी पीडब्लूडी सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान धुबौली गांव निवासी राम एकबाल सिंह के पुत्र संजय सिंह (40 वर्ष ) के रूप में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संजय सिंह अपने गांव से बाइक से गायघाट प्रखंड मुख्यालय जा रहा था. उसी दौरान जारंग मल्लटोली की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मार दी. पिकअप से टक्कर लगने पर वह सड़क पर फेंका गया. पिकअप असंतुलित होकर गढ्ढे में चली गई. चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त युवक को सीएचसी लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. गायघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

