-अलग-अलग विषयों को आठ ग्रुपों में बांटा
– नये व पुराने हॉल में होगी परीक्षामुजफ्फरपुर.
पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी. बीआरएबीयू ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए नये व पुराने परीक्षा हाॅल में केंद्र घोषित किया गया है. अलग-अलग विषयों को आठ ग्रुपों में बांटा गया है. सभी जिलों से छात्र-छात्राएं यहीं परीक्षा देंगे. परीक्षा 21 अप्रैल से 25 मई तक चलेगी. ग्रुप ए में इतिहास, एआइएच एंड सी, संस्कृत, भोजपुरी, ग्रुप बी में काॅमर्स, संगीत, मैथिली, ग्रुप सी में भूगोल, अंग्रेजी, इलेक्ट्रानिक्स, ग्रुप डी में होम साइंस, हिंदी, बंगाली, ग्रुप इ में मनोविज्ञान, बाॅटनी, दर्शनशास्त्र, ग्रुप एफ में राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र व पर्शियन, ग्रुप जी में अर्थशास्त्र, फिजिक्स और उर्दू, ग्रुप एच में जूलाॅजी, समाजशास्त्र व गणित को रखा गया है. सभी ग्रुप के लिए सीसी-10, सीसी-11, सीसी-12, सीसी-13, सीसी-14 व एइसीसी- 2 की परीक्षा होनी है. पहली पाली नौ से 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी. पहली पाली में ग्रुप ए, सी, इ व जी की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में ग्रुप बी, डी, एफ व एच की परीक्षा होगी. सत्र 2023-25 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी करते हुए सभी पीजी विभागों व संबंधित काॅलेजों को इसकी सूचना दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि प्रैक्टिकल व वायवा का आयोजन संबंधित विषयों के पीजी विभाग में होगा.एलएलबी व प्री-लाॅ के लिए 19 तक रजिस्ट्रेशन
–
परीक्षा नियंत्रक ने पंजीयन को लेकर जारी किये निर्देशमुजफ्फरपुर.
एलएलबी व प्री-लाॅ के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क 19 अप्रैल तक जमा होगा. बीआरएबीयू की ओर से शुल्क को लेकर तिथि तय कर दी गयी है. काॅलेज 19 अप्रैल तक आरटीजीएस या नेफ्ट से विवि के खाते में राशि उपलब्ध करा सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि पंजीयन शुल्क जमा करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सत्र 2024-25 में लाॅ व प्री लाॅ कोर्स में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह शुल्क जमा करना है. इसके लिए प्रति छात्र पंजीयन शुल्क 200 रुपये व प्रवजन शुल्क 150 रुपये जमा कराना होगा. इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक ने सभी लाॅ काॅलेज के प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं. 21 अप्रैल तक यूएमआइएस कार्यालय में फीस जमा होने की सत्यापित काॅपी के साथ छात्रों की सूची एक्सेल में पेन ड्राइव में देनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है