31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नौ से, शेड्यूल जारी

पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नौ से, शेड्यूल जारी

आठ ग्रुप में बांटे गये विषय, दो पालियों में होगी परीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने पीजी सत्र 2024-26 में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 जून से शुरू होगी. विवि के नये व पुराने परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. यहां दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 व दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक चलेगी. विषयों को आठ ग्रुप में बांटा गया है. दो जुलाई तक पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चलेगी. तीन से 12 जुलाई के बीच प्रायोगिक परीक्षा व वाइवा होगा. ग्रुप ए में काॅमर्स, एआइएच एंड सी, संस्कृत व भोजपुरी, ग्रुप बी में इतिहास, संगीत व मैथिली, ग्रुप सी में अर्थशास्त्र, भौतिकी, पर्शियन, ग्रुप डी में रसायनशास्त्र, हिंदी व उर्दू, ग्रुप इ में होम साइंस, भूगोल व बंगाली, ग्रुप एफ में मनोविज्ञान, बाॅटनी व दर्शनशास्त्र, ग्रुप जी में जूलाॅजी, समाजशास्त्र व अंग्रेजी, ग्रुप एच में राजनीति विज्ञान, गणित व अर्थशास्त्र को शामिल किया गया है. पहली पाली में ग्रुप ए,सी, इ व जी और दूसरी पाली में बी, डी, एफ व एच ग्रुप की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी संबंधित विभागों को जानकारी दे दी गयी है. एडमिट कार्ड शीघ्र जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel