संवाददाता मुजफ्फरपुर अहियापुर बाजार समिति रोड पर हल्की बारिश ने ही लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. जल निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में ही पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. इससे राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. खासतौर पर स्कूली बच्चों और महिलाओं को सड़क पार करने में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है. जलजमाव के कारण दर्जनों बाइक बंद पड़ी : स्थानीय संजना कुमारी की स्कूटी पानी में घुसते ही बंद हो गई. उन्होंने बताया कि वह दफ्तर जा रही थीं लेकिन जलजमाव की वजह से स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी. इसी तरह कई अन्य बाइक सवार भी बीच रास्ते में फंसे दिखे. जलजमाव के कारण दर्जनों बाइकें बंद हो गईं, जिससे लम्बा जाम लग गया. गड्ढों में गिरकर पलट रहे ई-रिक्शा : सड़क के नीचे बने गहरे गड्ढे पानी में छिप गए हैं. इसी कारण दो ई-रिक्शा पलट गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों को चोटें आई हैं. दुकानदारों ने की स्थायी समाधान की मांग : स्थानीय दुकानदारों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल यही हाल होता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता. उन्होंने जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करने और सड़क की मरम्मत कर गड्ढों को भरने की मांग की है, ताकि आने वाली भारी बारिश में स्थिति और खराब न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

