मुजफ्फरपुर.
लाल गाड़ी टिकट जांच अभियान में 245 मामलों में जांच कर 1,33,090 रुपये का जुर्माना वसूला गया. रेलवे ने मई में अभियान का रिकॉर्ड भी जारी किया है. इसमें 20 मई तक कुल 1,348 मामलों में विभिन्न प्रकार के टिकटिंग अनियमितताओं की जांच कर 5,88,885 रुपये का रेल राजस्व पाया है. लाल गाड़ी एक विशेष प्रकार का रेल कोच है. इसमें दो सामान्य श्रेणी के कोच होते हैं, जिनमें एक कोच की 100 सीटों की क्षमता होती है. लाल गाड़ी की अंदर पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था भी होती है. ””लाल गाड़ी”” में पकड़े गये बेटिकट यात्रियों को मजिस्ट्रेट के पास ले जाया जाता है. उनसे रेलवे नियमानुसार दंड निर्धारित कर जुर्माना राशि लेती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है