-बारिश से मुख्य मार्ग व वार्ड के सामने भरा पानी
-आवागमन हुआ मुश्किल, तीमारदार हुए परेशानमुजफ्फरपुर.
लगातार बारिश के बाद एसकेएमसीएच परिसर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई. कैंपस के मुख्य मार्ग से लेकर विभिन्न वार्डों के सामने तक पानी भर गया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण स्ट्रेचर व व्हीलचेयर चलाना भी मुश्किल हो गया है. मरीजों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. खासकर इमरजेंसी ओर जाने वाले रास्ते पर पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया है.परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हर साल बारिश में यही स्थिति होती है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किए जाते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

