वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू प्रशासन ने दिवाली व छठ पूजा को लेकर छात्रों व कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए अवकाश की अवधि में विस्तार कर दिया है. पहले से घोषित 10 दिनों की छुट्टी को अब दो दिन और बढ़ाकर कुल 12 दिन का कर दिया गया है. विवि के परीक्षा और परिणाम संबंधी कार्यों के भारी दबाव के बावजूद, प्रशासन ने त्योहारों के महत्त्व को देखते हुए यह फैसला लिया है. विवि व इससे संबद्ध सभी विभाग व कॉलेज अब 18 अक्तूबर को ही बंद हो जायेंगे और यह अवकाश 29 अक्तूबर तक जारी रहेगा. यानी विवि का सामान्य कामकाज अब 30 अक्तूबर से ही शुरू हो पायेगा. शुक्रवार को कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश विस्तार शिक्षक संघ (बूटा) व शिक्षणेतर कर्मचारी संघ (बुस्टा) के अनुरोध पर किया गया है. कुलपति ने 18 व 29 अक्तूबर को अतिरिक्त अवकाश घोषित करने की अनुमति दे दी है, जबकि पूर्व में अवकाश 19 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक घोषित था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

