18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्षों बाद सीनेट सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना जारी, 27 से नामांकन

12 वर्षों बाद सीनेट सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना जारी, 27 से नामांकन

-14 जिलों में 23 सितंबर को सीनेट सदस्यों के चयन के लिए होगा मतदान, 25 को आएगा परिणाम -30 तक नामांकन, 31 को होगी स्क्रूटिनी, तीन को जारी की जाएगी उम्मीदवारों की फाइनल सूची मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने सीनेट के चुनाव को लेकर 12 वर्षों के बाद तैयारियां तेज कर दी है. तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंंने बताया कि सीनेट के सदस्यों के चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 27 से 30 अगस्त तक नामांकन होगा. 31 को प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटिनी की जाएगी और दो सितंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद तीन सितंबर को शेष उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी. बैलेट बॉक्स के माध्यम से 23 सितंबर को चुनाव होगा. 25 सितंबर को इसका परिणाम जारी किया जाएगा. 14 जिलों में कुल 15 सदस्यों के चयन को लेकर यह चुनाव हाेगा. तीन समूह में चुनाव आयोजित किया जाएगा. समूह ए में विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग, समूह बी में सभी अंगीभूत कॉलेज और समूह सी में सभी टेक्निकल, मेडिकल और लॉ कॉलेज के शिक्षक वोटर होंगे. विश्वविद्यालय के आधिकाीरिक वेबसाइट पर चुनाव से जुड़ी सभी जानकारी अपलोड कर दी गयी है. प्रेस वार्ता के दौरान आइक्यूएसी निदेशक डाॅ कल्याण कुमार झा, डाॅ अमर बहुदार शुक्ला और डाॅ सुशांत कुमार मौजूद रहे. रजिस्ट्रार हाेंगी रिटर्निंग ऑफिसर, यहीं होगा नामांकन सीनेट सदस्यों के चुनाव को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक नामांकन पर्चा भरा जाएगा. इसको लेकर रजिस्ट्रार रिटर्निंग ऑफिसर होंगी. मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, छपरा, दरभंगा और पटना में 23 सितंबर को सुबह 10.30 से 2.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं अधिक दूरी के कारण गया, सिवान, नालंदा, कटिहार, सहरसा, भागलपुर में 23 सितंबर को 10.30 से एक बजे तक मतदान होगा. विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक डाॅ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रुप ए में विश्वविद्यालय के पीजी विभागों से कुल तीन सदस्यों का चुनाव होगा. इसमें एक एससी, एक एसटी और एक उम्मीदवार सामान्य कोटि से चुने जाएंगे. ग्रुप बी में अंगीभूत कालेजों से कुल नौ प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. इसमें एक एससी, एक एसटी, दो ओबीसी और पांच सामान्य वर्ग से प्रतिनिधि चुने जाएंगे. इसी प्रकार वहीं ग्रुप सी में तकनीकी, मेडिकल और लॉ काॅलेजों से कुल तीन प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा. इसमें एक ओबीसी और दो सामान्य कोटि के दो शिक्षक प्रतिनिधियों निर्वाचित होंगे. बताया कि सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियों का चुनाव तीन वर्षों के लिए किया जाएगा. कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने बताया कि इस चुनाव में कुल 2055 शिक्षक मतदाता होंगे. वोटर लिस्ट का प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है. पीजी विभागों में कुल 96, 42 अंगीभूत कालेजों में कुल 558 और ग्रुप सी में टेक्निकल, मेडिकल और लाॅ काॅलेजों से 1401 शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे. नामांकन के लिए लाने हाेंगे ये कागजात : सीनेट सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी लिस्ट में से ही शिक्षक उम्मीदवार हो सकते हैं. उम्मीदवारों को नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए पहचान पत्र, विश्वविद्यालय की ओर से जारी आइ कार्ड, योगदान पत्र और आधार कार्ड के साथ ही यदि आरक्षित कोटि से आएंगे तो जाति प्रमाणपत्र लाना होगा. रजिस्ट्रार कार्यालय में ही नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें