मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के यूजीसी-मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की ओर से 97वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हो गया. इसमें देश के विश्वविद्यालयों से सौ से अधिक सहायक प्राध्यापकों को ट्रेनिंग दी गयी. कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त विद्वानों ने कक्षाएं लीं. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्रो बुद्ध चंद्रशेखर, अर्थशास्त्री प्रो वी के मल्होत्रा, भूगोलवेत्ता प्रो रविशेखर, पर्यावरणविद् प्रो पीसी जोशी, प्रो के श्रीनिवास, प्रो गीता भट्ट समेत आइआइटी, एनआइटी, जेएनयू, दिल्ली विवि, बीएचयू, नालंदा विवि सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रोफेसर विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए. निदेशक प्रो बीएस राय ने कहा कि यूजीसी एमएमटीटीसी को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे.समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, धनबाद के वीसी प्रो राम सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमर बहादुर शुक्ला ने कार्यक्रम का रिपोर्ट पढ़ी. इस अवसर पर प्रतिभागी प्राध्यापकों ने अपने अनुभव भी साझा किये. अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो दिनेशचंद्र राय ने कहा कि आज के समय में तकनीकी दक्षता के अभाव में हमारी सारी डिग्री अधूरी हैं. धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक डॉ राजेश्वर कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

