प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशाेरी की हत्या मामले में परिजनों ने शुक्रवार को भी आवेदन नहीं दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन लेकर वैशाली जिले के पातेपुर थाना के एक गांव ले गये. शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के बाद परिजन एसडीपीओ 2 एसी ज्ञानी से मिले. उनसे मिलकर इस मामले प्रेम प्रसंग में शामिल युवक को गिरफ्तार करने और न्याय की मांग की. परिजन की ओर से लिखित आवेदन शनिवार को दिए जाने की उम्मीद है. वहीं शव मिलने के दिन पुलिस ने किशोरी के ननिहाल पक्ष के तीन से चार को संदेह के आधार पर पूछताछ के बाद लाया था. पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. कुढ़नी प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और एफएसएल की टीम की मदद ली जा रही है. जानकारी हो कि गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित पुल के नीच अपने मामा के घर आकर रह रही किशोरी का हत्या कर फेंका हुआ शव मिला था. मां ने पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या की बात पुलिस को बताई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है