मुजफ्फरपुर.
नामांकन पखवाड़ा के दौरान विभिन्न विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का डेटा अभी तक इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. जिस पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. मंगलवार को नामांकन पखवाड़ा के समय की गयी समीक्षा के दौरान यह चौंकाने वाला मामला सामने आया कि सत्र 2025-26 में नामांकित एक भी छात्र का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुजीत कुमार दास ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिया है. उन्होंने सभी बीइओ, सभी लेखा सहायक-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर व प्रखंड संसाधन केंद्र को आदेश दिया है कि वे तीन दिनों के भीतर अपने-अपने प्रखंडों के विद्यालयों में नये नामांकित छात्र-छात्राओं का डेटा इ-शिक्षाकोष एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. अनुपालन न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है