मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड में छह वर्ष पूर्व ट्रैवल एजेंसी के बस इंचार्ज कुंदन सिंह हत्याकांड में एडीजे-20 के कोर्ट में शनिवार को सुनवाई नहीं हो सका. मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 26 मई तय की है.पिछली सुनवाई में राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर की ओर से आरोप मुक्ति को लेकर अदालत में आवेदन दाखिल किया गया था. अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल करने के बाद सुनवाई होगी. कोर्ट में मामला आरोप गठन के लिये चल रहा है. बता दें कि अनिल चौबे व राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर का सत्र विचारण एक साथ चल रहा है. पिछले वर्ष से दोनों गैंगस्टर जेल में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है