संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच कैंपस स्थित नर्सिंग कॉलेज के सामने उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक उजले रंग के प्लास्टिक बोरे में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल मेडिकल थाना को दी. सूचना मिलते ही मेडिकल थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जांच के बाद नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. चौकीदार सुखदेव राम के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बयान में सुखदेव राम ने बताया कि उन्हें नर्सिंग कॉलेज के सामने प्लास्टिक बोरे में कुछ संदिग्ध मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि बोरे में नवजात का शव था. पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव को वहां किसने और कब फेंका. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

