31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर क्राइम कंट्राेल के लिए कई नये चेहरों को पहली बार मिली थानाध्यक्ष की कमान

New faces got the command of police station

शहरी क्षेत्र में मिठनपुरा और ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष बदले गये

:: एसएसपी ने 12 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला

24 घंटे में नव पदस्थापित स्थल पर देना होगा योगदान

———————————-

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

क्राइम कंट्रोलिंग में मजबूती के लिए कई थानेदारों को बदल दिया गया है. जिले के विभिन्न थानों में तैनात कुल 12 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. एसएसपी सुशील कुमार ने 24 घंटे के भीतर सभी पदाधिकारियों को नव पदस्थापन स्थल पर योगदान करने को कहा है. शहरी क्षेत्र में मिठनपुरा और ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष बदले गये हैं. कई नये पुलिस पदाधिकारियों को पहली बार कमान सौंपी गयी है. एसएसपी के आदेश से जारी पत्र के अनुसार मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद को मोतीपुर का अंचल निरीक्षक बना दिया गया है. वहीं डीआइयू में तैनात जनमेजय राय मिठनपुरा के नये थानेदार बने हैं. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया को सरैया थानाध्यक्ष बना दिया है. काजीमोहम्मदपुर थाना में अनुसंधान इकाई में तैनात विजया लक्ष्मी को ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष बनाया गया है. काजीमोहम्मदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष साकेत सार्दुल को बेनीबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है. नगर थाना के अनुसंधान इकाई में कार्यरत विक्की कुमार को हथौड़ी थानाध्यक्ष, कांटी थाना में अनुसंधान इकाई में कार्यरत अभिषेक मिश्रा को बरूराज थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र के बिरबल कुशवाहा को काजीमोहम्मदपुर थाना का अपर थानेदार, ब्रह्मपुरा थाना के अपर थानाध्यक्ष पप्पु कुमार को सिकंदरपुर का अपर थानाध्यक्ष, बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, बरूराज थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे और हथौड़ी थानाध्यक्ष मो. आलम को पुलिस केंद्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel