10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीनापुर नगर पंचायत में साफ-सफाई में लापरवाही, जनप्रतिनिधियों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

मीनापुर नगर पंचायत में साफ-सफाई में लापरवाही, जनप्रतिनिधियों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

– उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में 13 वार्ड पार्षदों ने खोला मोर्चा प्रतिनिधि, मीनापुरसाफ-सफाई एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही, अनियमितता व सरकारी राशि का लूट-खसोट करने का आरोप लगाते हुए मीनापुर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. उप मुख्य पार्षद विनोद पासवान के नेतृत्व में 13 वार्ड पार्षदों ने आयुक्त, डीएम, नगर आयुक्त सहित कई अधिकारियों को आवेदन देकर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि नगर पंचायत के स्थापना काल से ही मीनापुर नगर पंचायत क्षेत्र का साफ-सफाई का जिम्मा प्रताप सेवा संकल्प नामक गैर सरकारी संगठन को दिया गया है. लेकिन साफ-सफाई मानक के अनुरूप नहीं है. नगर पंचायत मीनापुर की सड़कों की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं करायी जा रही है. प्रत्येक घर से कचरा का उठाव प्रतिदिन नहीं होता है. नालों की सफाई एवं उड़ाही नगर पंचायत के गठन से आज तक कभी नहीं करायी गयी है जिसकी वजह से हमेशा जल जमाव व मच्छर का प्रकोप बना रहता है. एंटीलार्वा व ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव नहीं किया जाता है. फॉगिंग मशीन नहीं चलायी जाती है. यत्र-तत्र सड़क के किनारे एवं किसानों के खेत में कचरा डंपिंग किया जाता है. आम लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं. पर्यावरण दूषित हो रहा है. इस कारण आम नागरिकों में एजेंसी के विरुद्ध भारी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है. कभी भी विधि व्यवस्था का खतरा उत्पन्न हो सकता है. सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रताप सेवा संकल्प के सचिव अभी तक किसी भी बैठक में स्वयं शामिल नहीं हुई है. साफ-सफाई के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राक्कलित राशि लगभग 4,62,000/ थी, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 में बढ़कर 17,84,000/- हो गया. परंतु नगर पंचायत के साफ-सफाई की व्यवस्था बदतर हो गई है. सामान्य बोर्ड की बैठक में बहुमत से प्रताप सेवा संकल्प के कर्मियों की खराब व आपत्तिजनक कार्यशैली के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव कई बार पारित किया गया. उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों ने कहा है कि उक्त एजेंसी पर कार्रवाई नहीं की गयी तो जनप्रतिनिधि आंदोलन करेंगे. वार्ड पार्षद अर्जुन कुमार, माला देवी, नजमा खातून, फूल मती देवी, पूजा देवी, आरती कुमारी, आमोद कुमार, पूनम देवी, मो एकबाल, आश्विनी यादव, अर्चना कुमारी, निराला कुमारी, विकास रजक का आवेदन पर हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel