29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल परियोजना की समीक्षा, जीएम ने दिए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश

Muzaffarpur-Sugauli rail project reviewed

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को जोन में चल रही विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं की नियमित और गहन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे किए जा सकें. नई तकनीकों के प्रयोग पर जोर समीक्षा बैठक में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से निर्माण विभाग की उपलब्धियों और भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी गई. महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर-सुगौली, सुगौली-वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना, हाजीपुर-सगौली नई लाइन परियोजना, टोरी-शिवपुर तीसरी लाइन, गोमो फ्लाई ओवर सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. जीएम ने बताया कि रेलवे के हर क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा, ताकि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दिए जा सकें. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 117 किमी निर्माण कार्य पूरा पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किलोमीटर नई लाइन और 73 किलोमीटर दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया गया. संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में 7 आरओबी (रेल ओवरब्रिज) और 19 आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया. इसके साथ ही, 30 नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 122 रूट किलोमीटर पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग और 149 रूट किलोमीटर रेलखंड पर ””कवच”” की कमीशनिंग भी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel