23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: जब्त होगी दो कुख्यात अपराधी की 3.83 करोड़ की संपत्ति, कोर्ट ने अटैच करने का दिया निर्देश

Muzaffarpur News: भागलपुर जेल में बंद कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर की 2.27 करोड़ व रनंजय ओंकार की 1.56 करोड़ की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा. जिला पुलिस की ओर से न्यायालय में दोनों अपराधियों की संपत्ति जब्ती का जो प्रस्ताव भेजा गया था. उसपर कोर्ट से बीते सात मई को इस पर मुहर लग गयी है.

Muzaffarpur News: एसएसपी सुशील कुमार ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर की 2.27 करोड़ और रनंजय ओंकार की 1.56 करोड़ की अपराध से अर्जित संपत्ति को अटैच करने की बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 107 बीएनएस की धारा 107 के तहत अपराध कर्मियों के द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में न्यायालय में कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर व रनंजय ओंकार के संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव न्यायालय में भेजा गया था.

7 मई को दिया आदेश

न्यायालय ने बीते सात मई को दोनों अपराधियों को संपत्ति को अटैच (कुर्क) करने का आदेश जारी किया है. इसके आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर निवासी कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर 1987 से लगातार अपराध की दुनिया में सक्रिय है. इसका आतंक मुजफ्फरपुर समेत आसपास के कई जिलों में रहा है. उसके खिलाफ जिले में कुल 43 आपराधिक मामले दर्ज है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चुन्नू ठाकुर की संपत्ति का वैल्यू

चुन्नू ठाकुर की मुजफ्फरपुर व वैशाली की कुल अचल संपत्ति 229. 67 डिसमिल ( कुल 10 जमीन) जिसका सर्किल रेट दो करोड़ 27 लाख 12 हजार 460 रुपया है, और बाजार मूल्य सात करोड़ रुपये से अधिक है को जब्त किया जाएगा. वहीं, बेगूसराय जिला के मझौल ओपी के मझौल निवासी कुमार रनंजय ओंकार (वर्तमान पता मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के पी एंड टी चौक के पास ) के द्वारा अपराध से अर्जित कुल अचल संपत्ति 61.9 डिसमिल ( कुल 05 जमीन) जिसकी सर्किल मूल्य 76 लाख 80 हजार व कुल चल संपत्ति 06 वाहन जिसमें तीन दोपहिया व तीन चार पहिया वाहन शामिल है. इसका सर्किल वैल्यू 79 लाख 40 हजार 98 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

रनंजय ओंकार की संपत्ति का वैल्यू

रनंजय ओंकार के कुल चल व अचल संपत्ति का बाजार मूल्य चार करोड़ से अधिक है. इसको जब्त किया जाएगा. जिलाधिकारी के माध्यम से नोटिस देकर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि जिले के 109 अपराधी व शराब माफियाओं के द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें 10 अपराधियों का संपत्ति अटैच करने का प्रस्ताव न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है. बाकी के खिलाफ जल्द ही प्रस्ताव न्यायालय को भेजा जाएगा.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel