:: तीन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भ्रमण के बाद यूनिट लगाने को लेकर दी सहमति
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में औद्योगिक विकास की गति तेज हो गयी है, जहां टेक्सटाइल और बैग क्लस्टर के विस्तार से निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है. बीते दिनों शनिवार को मुंबई और लुधियाना की तीन प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बेला औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया और यहां की सुविधाओं से प्रभावित होकर नयी इकाइयां स्थापित करने पर सहमति जतायी है. इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मौजूदा टेक्सटाइल और बैग क्लस्टर्स का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और उत्पादन क्षमता का बारीकी से अध्ययन किया. सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों ने जल्द ही बियाडा के समक्ष अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है. यह कदम मुजफ्फरपुर को एक प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
25 छोटी-बड़ी टेक्सटाइल कंपनी है संचालित
बेला औद्योगिक क्षेत्र बीते दो वर्षों से टेक्सटाइल उद्योग का केंद्र बन रहा है. इस क्षेत्र में अभी लगभग 25 छोटी-बड़ी टेक्सटाइल यूनिट्स काम कर रही हैं, जिनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. यहां तैयार किए गए परिधान न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों में बेचे जा रहे हैं, बल्कि इनका निर्यात विदेशों में भी किया जा रहा है. बिजनेस कनेक्ट और इन्वेस्टर्स मीट जैसे कार्यक्रमों ने निवेशकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यहां का औद्योगिक माहौल और भी अनुकूल हो गया है. अधिकारी के अनुसार बेहतर उत्पादन और निर्यात के सकारात्मक परिणामों के कारण ही बाहरी कंपनियों का ध्यान इस ओर गया है. अधिकारियों का मानना है कि इन नयी इकाइयों के स्थापित होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
मोतीपुर में भी 250 करोड़ का निवेश
दूसरी ओर, मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी निवेश की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. हाल ही में पांच बड़ी बाहरी कंपनियों को यहां जमीन आवंटित की गयी है. इन कंपनियों द्वारा कुल 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है. इन पांचों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी इकाइयों के लिए आवंटित स्थानों का दौरा शुरू कर दिया है. बताया गया है कि इन परियोजनाओं से लगभग 500 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिल पाएगा. बता दें कि हाल में प्लग एंड प्ले योजना के बाद कंपनियों की काफी रफ्तार बढ़ी है. जिसमें विभाग की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर उपलब्ध कराया जाता है. जिससे काफी जल्दी प्रोडक्शन भी शुरू हो जाता है. इन नये निवेशों से भविष्य में और भी कंपनियों के आकर्षित होने की संभावना है, जिससे मुजफ्फरपुर का औद्योगिक विकास और भी तेजी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

