मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय एवं सात निश्चय-2 योजनाओं के क्रियान्वयन में मुजफ्फरपुर जिले ने पूरे राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि अप्रैल माह की मासिक रैंकिंग में बिहार विकास मिशन द्वारा राज्य स्तर पर निर्धारित की गयी है. सात निश्चय योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों की तस्वीर बदलना और राज्य के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार करनी है. इसके तहत कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है, मसलन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी, हर घर नल का जल, सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण) और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी). जिलाधिकारी द्वारा इन सभी सूचकांकों में प्रगति लाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नियमित रूप से समीक्षा बैठकें की गईं. उन्होंने स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. उपलब्धि के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को डीएम ने बधाई दी है. उन्हें सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्य करने तथा राज्य में नंबर वन स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है