9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 48 रनों से हराया

मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 48 रनों से हराया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीसीए द्वारा आयोजित बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर ने शिवहर को 48 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया. स्थानीय एनआईसीए के मैदान में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 46 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 361 रन बनाये. इसमें मुजफ्फरपुर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए. वहीं अतुल प्रियंकर ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों के अलावा शिवम ने 88, चिरंजीवी ने 35, विकास ने 15, अंकित ने 11, अभिनव आलोक ने 10 रन बनाये. गेंदबाजी में शिवहर के तरफ से मृत्युंजय ने 2, पुष्कल ने 2, कुमार विनायक ने 2, विकेट लिये. वहीं उसके एक खिलाड़ी रन आउट हुए. जवाब में खेली उतरी शिवहर की टीम 36 ओवर में 264 रन ही बना पाई. इस समय बल्लेबाजों द्वारा खराब रोशनी का शिकायत पर खेल को अंपायर द्वारा रोक दिया गया. जहां भी जेडी मेथड के तहत मुजफ्फरपुर को 48 रनों से जीत दे दी गयी. शिवहर के तरफ से बल्लेबाजी में विनायक ने 64, अशफाक ने 34, राजकुमार ने 42, आदित्य ने 50, संजय भास्कर ने 35, गौरव जोशी ने 13, कृष्ण कुमार ने 14 रन बनाये. गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर के तरफ से देवाशीष ने 3, नमन ने 2, विशाल ने 1, देवांग मिश्रा ने 1 विकेट लिये. जहां गेम को रोका गया उस समय शिवहर को 328 रनों की दरकार थी. जिसमें वह 264 रन ही बना पायी. मुजफ्फरपुर को अंपायर द्वारा 48 रनों से जीत दे दी गयी. इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के आदित्य कुमार को दिया गया. इस मौके पर एमडीसीए के सचिव संजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष निशांत नीरज, संयुक्त सचिव अभय शाही, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार, पूर्व क्रिकेटर अभिजीत तिवारी, रतनदीप, सुमित विमल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel