फोटो दीपक 16 मुजफ्फरपुर. जिले में पहली बार सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट जिला अंडर 15 का फाइनल मैच मुजफ्फरपुर बनाम कैमूर के बीच हुआ. खेल समाप्ति तक दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर रही. खेल के निर्णय के लेकर अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें भी दोनों टीम बराबरी पर रही. इसके बाद ट्राई ब्रेकर में मुजफ्फरपुर ने दो और कैमूर ने एक गोल किये. ऐसे में मुजफ्फरपुर तीन और कैमूर दो गोल कर सही. ट्राई ब्रेकर में आये परिणाम पर मैच के जीत हार का फैसला हुआ. गोल करने वालों में अर्जुन पासवान, राज कुमार व कुणाल कुमार (कप्तान) रहे. उक्त जानकारी फुटबॉल संघ के असगर हुसैन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

