21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, लूट में हो गए थे असफल

मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को अपराधियों ने निशाना बनाया. अपराधियों ने युवक से लूटपाट की कोशिश की. उसने विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी.

मुजफ्फरपुर. जिले में अपराधियों के हौलसे बुलंद है. इन दिनों लूट की घटना बढ़ गई है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

लूट के विरोध पर मारी गोली

मामला मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित पानापुर के पास एनएच 28 का है. बताया जा रहा है कि युवक पटना से चाचा के साथ वह घर लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. अपराधियों ने युवक से लूटपाट की कोशिश की. उसने विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोतीपुर के पाना छपरा के निवासी टिंकू सिंह के रूप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel