मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में नल जल योजना के संचालन में एक बड़ी अनियमितता सामने आयी है. विद्युत विभाग के हालिया पे-जल सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 836 स्थानों पर बिना विद्युत मीटर के ही नल जल योजना चल रहा है. मीटर नहीं लगे होने के कारण इन स्थानों पर बिजली का बिल जनरेट नहीं हो रहा है, यह चौंकाने वाला आंकड़ा दर्शाता है कि जिले में नल जल योजना के क्रियान्वयन में किस तरह की लापरवाही बरती गयी है.मीटर लगाने की शुरु हुई कवायद
गंभीर स्थिति को देखते हुए अब इन सभी 836 स्थानों पर विद्युत मीटर लगाने की कवायद शुरू की जा रही है. पीएचईडी के सहायक अभियंता, यांत्रिक ने इस संबंध में प्रखंडवार रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेज दी है. रिपोर्ट में सभी चिन्हित स्थलों पर प्राथमिकता के आधार पर मीटर लगाने को कहा गया है. इसके साथ ही, विद्युत कनेक्शन के लिए सुविधा एप के माध्यम से आवेदन कराते हुए रिक्वेस्ट आईडी उपलब्ध कराने की बात कही गई है, ताकि मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जा सके.सबसे अधिक बिना मीटर वाला पारु में स्थल
सहायक अभियंता ने संबंधित वार्ड सदस्यों और अनुरक्षकों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक बिना मीटर वाले स्थल पारू प्रखंड में हैं, जिनकी संख्या 127 है. वहीं, सबसे कम मुरौल प्रखंड में केवल 2 ऐसे स्थल पाये गये हैं. इन सभी स्थानों पर बिना मीटर के ही बिजली का उपयोग कर नल जल योजनाओं को चलाया जा रहा है, जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा है.बिना मीटर के जल नल योजना
प्रखंडस्थल की संख्याकांटी53
मड़वन25सरैया122
कुढ़नी18मीनापुर42
साहेबगंज10बरुराज56
पारू 127मुशहरी93
सकरा27मुरौल 02
बोचहां45औराई120
कटरा17गायघाट62
बंदरा17डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है