20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासी खाना खाने से महेशवारा में तीन दर्जन से अधिक बीमार

बासी खाना खाने से महेशवारा में तीन दर्जन से अधिक बीमार

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के शिवदाहा पंचायत के महेशवारा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां भोज का बासी खाना खाने के बाद तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए. घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई. सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. वर्तमान में सभी का इलाज जारी है और गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर अन्य लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, महेशवारा महादेव मंदिर के समीप नूनू महतो के यहां बीते 4 मई को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समारोह के बाद बचे हुए भोजन को सोमवार को गांव के लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों ने खा लिया. भोज खाने के कुछ ही देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने शुरुआत में स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर मुखिया गणेशी ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनजी रब्बानी ने बताया कि सीएचसी में कुल 20 मरीजों को लाया गया था, जिनमें से तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीते सोमवार दोपहर से ही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी लगातार मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इसके अतिरिक्त, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel