28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन के इंजन से टकरायी मिक्चर मशीन, जंक्शन पर मची अफरातफरी

ट्रेन के इंजन से टकरायी मिक्चर मशीन, जंक्शन पर मची अफरातफरी

ट्रेन के इंजन से टकरायी मिक्चर मशीन, जंक्शन पर मची अफरातफरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब उदयपुर सिटी-न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19601) का इंजन निर्माण कार्य में लगे एक मिक्चर मशीन से टकरा गया. इस घटना से इंजन के साइड की खिड़की के शीशे टूट गये और जंक्शन परिसर में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई. यह घटना दोपहर करीब 2.43 बजे हुई. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर छह की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आ रही थी. जंक्शन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म एक से छह तक निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए कई जगहों पर मिक्चर मशीनें लगी हुई थीं. बताया जा रहा है कि लोको पायलट की नजर मिक्चर मशीन पर नहीं पड़ी और इंजन उससे टक्कर खाते हुए आगे बढ़ गया, जिससे तेज आवाज सुनकर चालक ने ट्रेन को पार्सल ऑफिस के समीप रोका. तब तक इंजन के दाहिने तरफ की साइड विंडो का शीशा क्षतिग्रस्त हो चुका था.

तेज आवाज से फैल गयी दहशत

ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले रुकने और इंजन से टक्कर खाने की तेज आवाज से यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए दहशत फैल गयी. हालांकि, जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने पर यात्रियों और रेलकर्मियों की भारी भीड़ कौतूहलवश मौके पर जुट गयी. आरपीएफ को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद डिपो के रेलकर्मियों ने इंजन की जांच-पड़ताल की. करीब 20 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई. परिचालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन को आगे के स्टेशन के लिए रवाना किया गया. बता दें कि यह घटना जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े करती है.

पहले प्राथमिकी हुई, फिर जमानत मिली

आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर लोको पायलट के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद उन्हें जमानत दे दी गयी. बताया गया कि कि निर्माण कार्य वाले क्षेत्र में लोको पायलट को अधिक सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए थी, और इसी लापरवाही के कारण उन पर केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel