21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग के खतरों के बीच से लोगों को बचाएगा एमआइटी का फायर फाइटर रोबोट

आग के खतरों के बीच से लोगों को बचाएगा एमआइटी का फायर फाइटर रोबोट

एमआइटी के स्टूडेंट्स ने विकसित किया अत्याधुनिक इन्फ्रारेड, अल्ट्रासोनिक और तापमान सेंसरों से सुसज्जित रोबोट स्वचालित होकर आग की दिशा में चलकर फायर सप्रेशन सिस्टम का उपयोग करके आग पर करता है नियंत्रण मुजफ्फरपुर. एमआइटी के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स ने अत्याधुनिक सेंसर और आर्डिनो तकनीक पर आधारित फायरफाइटर रोबोट तैयार किया है. यह रोबोट तेजी से और सटीकता के साथ भीषण आग के बीच से मानव जीवन की रक्षा करने में कारगर साबित होगा. इसे मैकेनिकल छात्र ऋषभ कुमार, आदित्य सिंह, लालटू कुमार, सौरभ कुमार, भारती कुमारी ने प्रो.जिगेश यादव के नेतृत्व में तैयार किया है. यह रोबोट अत्याधुनिक इन्फ्रारेड, अल्ट्रासोनिक और तापमान सेंसरों से लैश है. इसकी मदद से यह आग के स्रोत का सटीकता से पता लगाता है. ऑर्डिनो माइक्रोकंट्रोलर के साथ बनाया गया यह रोबोट सभी सेंसर डेटा को प्रोसेस करता है. त्वरित निर्णय लेने के लिए इसे प्रोग्राम किया गया है. यह स्वचालित रूप से आग की दिशा में चलता है और अपने फायर सप्रेशन सिस्टम का उपयोग करके आग पर नियंत्रण करता है. रिमोट की मदद से भी हो सकता नियंत्रित इस रोबोट को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकता है. फायर फाइटर्स को सुरक्षित दूरी से आग बुझाने में मदद मिल सकती है. सेंसर आधारित तकनीक के कारण यह रोबोट बहुत संवेदनशील है. यह कमांड देते ही तुरंत प्रतिक्रिया देता है. खतरनाक और ऐसे जगह जहां फायर फाइटर्स का पहुुंचना मुश्किल हो इसे वहां भी आसानी से उतारा जा सकता है. विभिन्न प्रकार के अग्निशमन अभियानों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है. इसे एआइ से लैश किया गया है. इसे घरेलू सुरक्षा से लेकर औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है. संस्थान के प्राचार्य डाॅ एमके झा व मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को इस इनोवेशन के लिए बधाई दी है. बाहरी आवरण पर चल रही है कार्य : रोबोट को तैयार करने वाली छात्रों की टीम के लीडर ऋषभ ने बताया कि रोबोट के इंटरनल प्रोग्रामिंग और सेंसर आधारित कार्य पूरा हो चुका है. अब इसके बाहरी आवरण पर कार्य हो रहा है. बताया कि यह 250 से 300 डिग्री सेल्सियस तक आग के बीच जाकर आसानी से जान-माल की सुरक्षा कर सकता है. इसे और मजबूती प्रदान को लेकर टीम लगातार प्रयास कर रही है. यह राेबोट अग्निशमन के लिए वरदान साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel