वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में छात्रों और शिक्षकों के लिए सुविधाओं के विस्तार की दिशा में कदम उठाया गया है. भवन निर्माण विभाग ने एमआइटी परिसर में 42.45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इस परियोजना के तहत, एमआइटी में छात्रों की आवासीय समस्या को दूर करने के लिए 200 बेड क्षमता का एक नया छात्रावास बनाया जाएगा. साथ ही, संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों की आवासीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए 300 बेड क्षमता का आधुनिक आवास परिसर भी निर्मित किया जाएगा. इसके साथ ही राजकीय महिला पॉलिटेक्निक परिसर में छात्राओं के लिए 200 बेड क्षमता वाला बालिका छात्रावास बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 17.88 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त, 100 आसन (सीट) वाले सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए भी टेंडर जारी किया गया है, जिसकी लागत 4.90 करोड़ रुपये तय की गई है. इन सभी परियोजनाओं के टेंडर संबंधी कार्यों के लिए प्री-बीड मीटिंग 31 दिसंबर को निर्धारित की गई है. इसके बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इन निर्माणों से छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी और संस्थानों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

