प्रतिनिधि, साहेबगंज बासुदेवपर सराय व देवघड़ा की सीमा के पास स्थित बीस भंवारी पुल के पास शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पानी में उपलता एक महिला का शव देखा व पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. मामले में मृतका के भाई व लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी संतोष कुमार ने अज्ञात लोगों पर बहन की हत्या कर शव बीस भंवारी पुल के पास पानी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि उसकी बहन सरिता कुमारी की शादी 15 वर्ष पहले बरूराज थाना क्षेत्र के सांधा डांबर निवासी शिवनाथ शर्मा से हुई थी. वह दो पुत्र व एक पुत्री की मां थी. उसके तीनों पुत्र-पुत्री ननिहाल में रहते हैं. उनकी बहन ने बीते 26 अप्रैल की रात आठ बजे अपने पुत्र-पुत्री से बात की थी. सरिता (मृतक) की जेठानी ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक घर पर थी. उसके बाद से लापता थी. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन समेत अन्य बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है