मुजफ्फरपुर .
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रात का तापमान तेजी से घटने लगा है, जिससे अब कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री कम है. दिन में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड बढ़ने का मुख्य कारण पछुआ हवाएं हैं, जो सोमवार को 6.6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले अगले पांच दिनों में मौसम में और अधिक बदलाव देखने को मिलेगा. रात के तापमान में और गिरावट आएगी, जिसके चलते ठंड में लगातार वृद्धि होगी. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आने वाले दिनों में बढ़ती ठिठुरन से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

