दीपक 19
मुजफ्फरपुर.
आमगोला रोड स्थित सुख शांति भवन में ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग व रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली द्वारा निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगा. इसमें 105 मरीजों का 12 प्रकार का निशुल्क पैथोलॉजिकल टेस्ट हुआ. यहां डॉ बीएल सिंघानिया, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ नवीन, डॉ शशि चौधरी, डॉ मोनालिसा, डॉ कंचन, डॉ राजेश, आयुर्वेदाचार्य डॉ ललन तिवारी व होम्योपैथिक डॉ फनीश चंद्र ने इस कैंप में अपनी सेवाएं दीं. पारा मेडिकल स्टाफ अंशु, राहुल, राजा व अभिजीत कुमार ने सैंपल कलेक्ट करने में सहयोग किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी आम्रपाली के सचिव संजीत शरण, संजय मेहरोत्रा, एचएल गुप्ता, कंचन, सीता, पुष्पा, बबीता, महेश बीके भास्कर ने योगदान दिया. इस मौके पर डॉ शशि चौधरी ने प्रसव, फिस्टुला व डॉ मोनालिसा ने थायरॉयड रोगों की जानकारी, बचाव व इलाज की जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है