: 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को लगेगा टीका वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी प्रखंडों में बच्चों की खोजबीन कर लिस्ट तैयार की गई है. अब 26 नवंबर से खसरा-रूबेला अभियान चलेगा, जिसके लिए सूबे के सभी सिविल सर्जन को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. टीकाकरण से पहले छूटे बच्चों का सर्वे कराया गया है, इसके बाद टीकाकरण होगा. दोनों टीकाकरण के लिये महाअभियान चलाये जायेंगे. खसरा रुबेला अभियान के तहत टीका नौ माह से 15 साल तक सभी बच्चों को स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जाएगा. टीका उन बच्चों को भी लगाया जाएगा, जिन्हें एमआर का टीका लगाया जा चुका है. खसरा-रूबेला टीकाकरण के तहत नवंबर माह से खसरा-रूबेला अभियान शुरू किया जाएगा और यह दिसंबर तक चलेगा. राज्य में यह अभियान नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे ने बताया कि खसरा वायरस जनित जानलेवा रोग है. इसमें बुखार, खांसी, जुकाम, आंखें लाल होना आदि लक्षण दिखते हैं. खसरे के चकते बुखार आने के दो दिन बाद दिखते हैं. इसका कारण है कि देश में खसरा रोग के चलते प्रतिवर्ष करीब 50 हजार बच्चों की मौत हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

