10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा व जमालपुर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा

match between Howrah and Jamalpur was a draw.

डी-11

भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

33वीं अखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच कराये गये. हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता व इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर के बीच मुकाबला हुआ. यह एक-एक गोल की बराबरी पर छूटा. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में तीसरा मैच खेला गया. मुख्य अतिथि सुनीता आर्य समाजसेवी, नंदकिशोर आर्य टूर्नामेंट अध्यक्ष, अश्वनी खत्री, डॉ फिरोजुद्दीन फैज, शैलेंद्र, राणा कर्मकार, राजेश, रामबाबू चौधरी, अशोक सिन्हा, असगर हुसैन, राज भूषण श्रीवास्तव, शिव प्रसाद, अलीमुद्दीन, सुरेश महतो, विनोद चौधरी, नजीर हुसैन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. दोनों ही टीमें काफी तेज व आक्रामक खेल का प्रदर्शन कीं.

राहुल कुमार को बेस्ट 22 का पुरस्कार

खेल के 32 वें मिनट में हावड़ा यूनियन क्लब के सुमन हल्दर ने गोल कर टीम को एक शून्य की बढ़त दिलायी. मध्यांतर तक हावड़ा एक शून्य से आगे थी. मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों के द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध गोल करने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन सफलता इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर टीम को मिली और खेल के 72वें मिनट में सनोज कुमार ने गोल कर स्कोर एक-एक की बराबरी पर ला दिया. एक-एक गोल की बराबरी होने के बाद दोनों टीमों के द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध लगातार गोल करने का प्रयास किया गया. लेकिन सफलता किसी टीम को नहीं मिली. इलेवन स्टार के राहुल कुमार को मैच में बेस्ट 22 के पुरस्कार से नवाजा गया. निर्णायक राहुल, दीपक, मनीष, इरशाद मलिक थे.टूर्नामेंट सचिव राणा कर्मकार ने बताया कि सात दिसंबर को हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता व यूथ अकादमी क्लब बीरगंज (नेपाल) मैच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel