20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटरा में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, 51 किशोरों ने धारण किया जनेऊ

कटरा में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, 51 किशोरों ने धारण किया जनेऊ

कटरा. कटरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चामुंडा मंदिर परिसर में ब्रह्महर्षि कल्याण परिषद और चामुंडा देवी न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 51 किशोरों को विधि-विधान पूर्वक जनेऊ धारण कराया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कल्याण परिषद के सह संयोजक प्रभात कुमार पाण्डे ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री पाण्डे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था जागृत होती है और संस्कार के माध्यम से लोग अच्छे कार्यों के प्रति प्रेरित होते हैं. मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी ने इस आयोजन के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि मंदिर न्यास बोर्ड भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में हमेशा सहयोग करता रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर न्यास बोर्ड के सचिव सुरेश प्रसाद साह, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, सदस्य जयशंकर सिंह, हरेराम सिंह, सुरेश राम, कल्याण परिषद के सदस्य लक्ष्मीनारायण पाण्डेय, पूर्व मुखिया अरुण कुमार, पंकज दास, दिलीप सत्यमार्गी, प्रभात कुमार, रामकिशोर सिंह और शंभु प्रसाद सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई. संपूर्ण यज्ञोपवित संस्कार कर्मकांड प्रोफेसर रामानंदाचार्य द्वारा संपन्न कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel