दीपक-32 कथावाचक देवकीनंदन भारद्वाज ने दिया प्रवचन रामविलास नगर में हो रही रामकथा, उमड़े लोग उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कथावाचक देवकीनंदन भारद्वाज ने अपने प्रवचन में कहा, धर्म से वंचित होने पर मनुष्य शोषित हो रहा है. आश्रम घाट रोड स्थित रामविलास नगर में बिहार विकास संस्कृति परिषद की ओर से श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. चौथे दिन कथावाचक ने भक्तों को धर्म से होने वाले लाभ व हानि पर विस्तार से ज्ञान दिया. मुख्य यजमान वार्ड पार्षद गणिता, दीपू सहनी, चंदेश्वर राम व सुशीला देवी रहीं. परिषद के सचिव कृष्ण मिश्रा, कथा संयोजक विपिन सिंह ने भी विचार रखे. रामेश्वर पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मनोज मिश्रा, दीनानाथ झा, अरविंद ठाकुर, राम उदय सहनी, बिरजू सहनी, राकेश पटेल, संजय पंडित, शंकर राय, गणेश पटेल, योगेंद्र राम सहित श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है