जिले के दो दर्जन आयकरदाताओं से मांगा गया जवाब उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयकर बचाने के लिए होम लोन के ब्याज, गंभीर बीमारी, हेल्थ इंश्योरेंस, राजनीति पार्टियों व गैर सरकारी संगठनों को चंदा देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को अब विभाग नोटिस भेज रहा है. जिले के दो दर्जन आयकरदाताओं से नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. देश में कई जगहों पर फर्जीवाड़ा करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वालों में बहुराष्ट्रीय व सरकारी कंपनियों के कर्मचारी, शैक्षणिक संस्थाओं के कर्मी व अधिकारी सहित उद्यमी शामिल हैं. फर्जी दावा करने वालों के साथ साथ उन टैक्स प्रोफेशनल पर भी कार्रवाई की जायेगी, जिन्होंने इस कार्य में टैक्स पेयर्स की मदद की है. इन लोगों ने मुख्य रूप से आयकर के धारा 80 इ, 80 जीजी सी, 80 डी, 80 इइ, 80 इइ बी, 80 जी, 80 डीडी बी व 80 जीजी ए के तहत टैक्स बचत और रिफंड का गलत दावा किया है. आयकर विभाग के अनुसार फर्जी दावों की पहचान के लिए थर्ड पार्टी से प्राप्त सूचनाओं के अलावा एआइ व जमीनी सूचनाओं का उपयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

