स्कूलों में तैयार हो रही है फर्जी रिपोर्ट निदेशालय ने पकड़ी ऐसी गड़बड़ी कई स्कूलों को दी गयी है चेतावनी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के दर्जनों स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में गड़बड़ी की जा रही है. इसको लेकर मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसको लेकर विभाग ने कहा है कि इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट देनी है. साथ ही मध्याह्न भोजन का लाभ लेने वाले बच्चों की संख्या भी. पर कई स्कूलों की ओर से ऑनलाइन रिपोर्ट न देकर सीधे स्कूल के रजिस्टर में ऑफलाइन इंट्री की जा रही है. इसमें बच्चों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर दिखायी जा रही है. निदेशक ने डीपीओ को चेतावनी दी है. कहा है कि ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. कहा है कि ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं देने पर विभाग यह मान लेता है कि संबंधित स्कूल में मध्याह्न भोजन बाधित है, लेकिन ऑफलाइन में हाजिरी बनाकर संबंधित स्कूल में मध्याह्न भोजन के नाम पर संबंधित एजेंसी को भुगतान किया जाता है. ऐसे में इस विरोधाभास को दूर करने के लिए डीपीओ को समीक्षा करने को कहा है. कहा है कि गड़बड़ी मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक व प्रखंड साधनसेवी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है