मुजफ्फरपुर. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह 15 अगस्त को सिकंदरपुर स्टेडियम में होगा, जहां ध्वजारोहण किया जायेगा. डीएम ने इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा की, जिनमें पंडाल की व्यवस्था, माइक व कुर्सी-टेबल का इंतजाम, स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग-रोगन, पानी, बिजली की आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा व आमंत्रण पत्रों के वितरण जैसे अहम कार्य शामिल हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी कार्यों को समय से पूरा किया जाये ताकि यह राष्ट्रीय पर्व पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जा सके. बैठक में यह जानकारी दी गई कि स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को सुबह 9 बजे सिकंदरपुर स्टेडियम में होगा. इसके बाद, 14 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति को सौंपी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

