-जांच के दौरान आठ बच्चे ही थे उपस्थित, लोगों में आक्रोश-बीइओ ने दोनों के ट्रांसफर की शिक्षा विभाग से की अनुशंसा
मुजफ्फरपुर.
साहेबगंज के सरकारी स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षिका के इश्क ने माहौल ऐसा बिगड़ा कि बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. बच्चों पर गलत असर नहीं पड़े, इसके लिए अभिभावक स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद डीइओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. बीइओ जब जांच के लिए मध्य विद्यालय बसंतपुर चैनपुर पहुंचे तो यहां मात्र आठ बच्चे ही उपस्थित थे. स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रभारी एचएम व शिक्षिका के प्रेम प्रसंग की रिकॉर्डिंग और चैटिंग वायरल हो रही है. इसका बच्चों पर बुरा असर हो सकता है. इसको देखते हुए लोग बच्चों काे स्कूल नहीं भेज रहे हैं. बीइओ ने जांच रिपोर्ट में दोनों के स्थानांतरित करने की अनुशंसा की है. इस रिपोर्ट के बाद अब डीइओ स्तर से कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

