प्रतिनिधि, मड़वन
दूसरी घटना में करजा थाना क्षेत्र के बोरबारा गोपालपुर सड़क पर नन्दन साह के पुल के समीप मंगलवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने पूजा कराने जा रहे पंडित से पिस्टल के बल पर छिनतई की. इस दौरान गोपालपुर निवासी पंडित मनीष कुमार झा के पॉकेट से बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर गले से सोने की हनुमानी व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. मामले को लेकर पंडित मनीष झा ने करजा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर उन्हें रोक लिया. गाली गलौज करते हुए पॉकेट से छह हज़ार रुपया, गले से हनुमानी व मोबाइल छीन लिया. इस मामले में भी बाद में पीड़ित द्वारा आंख में मिर्च पाउडर झोंककर छिनतई किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि लूट नहीं हुई है. मिर्च पाउडर झोंक कर छिनतई की घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है