17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करजा में आधे घंटे आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर लूटपाट

करजा में आधे घंटे आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर लूटपाट

प्रतिनिधि, मड़वन

करजा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. दोनों मामलों में मंगलवार को पीड़ितों ने मिर्ची पाउडर झोंक कर छिनतई कर लिए जाने का आवेदन थाने में दिया. पहली घटना मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे करजा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा गेट से खरौना जाने वाली सड़क पर पकड़ी फोरलेन अंडर पास के समीप की है. घटना को लेकर कुढ़नी थाना क्षेत्र के जयराम खरौना निवासी अखिल राज ने करजा थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार अखिल राज अपनी मां के साथ घर से बिहारी मार्केट स्थित डेरा जा रहे थे. इसी दौरान पकड़ी अंडरपास के समीप अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर मां-बेटे के गले से सोने का चेन व रुपया व एक मोबाइल छीन लिया. खरौना की तरफ फरार हो गये.

दूसरी घटना में करजा थाना क्षेत्र के बोरबारा गोपालपुर सड़क पर नन्दन साह के पुल के समीप मंगलवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने पूजा कराने जा रहे पंडित से पिस्टल के बल पर छिनतई की. इस दौरान गोपालपुर निवासी पंडित मनीष कुमार झा के पॉकेट से बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर गले से सोने की हनुमानी व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. मामले को लेकर पंडित मनीष झा ने करजा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर उन्हें रोक लिया. गाली गलौज करते हुए पॉकेट से छह हज़ार रुपया, गले से हनुमानी व मोबाइल छीन लिया. इस मामले में भी बाद में पीड़ित द्वारा आंख में मिर्च पाउडर झोंककर छिनतई किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि लूट नहीं हुई है. मिर्च पाउडर झोंक कर छिनतई की घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें