21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विरोध : भूखे रहकर ड्यूटी करेंगे लोको रनिंग स्टाफ

Loco running staff perform duty while hungry

डी-1

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन क्रू-लॉबी के पास ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर 48 घंटे का अनशन कार्यक्रम शुरू हुआ. यह चार दिसंबर तक चलेगा. इसमें सभी रनिंग स्टाफ भूखे रहकर भी ड्यूटी करेंगे. रनिंग रूम व ट्रेनिंग सेंटरों में भी उनका उपवास जारी है. एआइएलआरएसए का यह विरोध लोको रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ता के सापेक्ष 25 फीसदी बढ़ाने व इस भत्ते का 70 फीसदी कर मुक्त करने की मांग को लेकर है. बताया कि यह मांग रेलवे की सुरक्षा व संरक्षा श्रेणी की अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों से जुड़ी है. लोको रनिंग स्टाफ को काम पर समय से आने का सबसे अधिक दबाव होता है, जबकि ड्यूटी खत्म होने का नियत समय नहीं होता. उन्हें लगातार दो से चार रात तक परिवार से दूर, आउटस्टेशन पर अत्यधिक सतर्कता के साथ काम करना पड़ता है. लगातार 9 से 12 घंटे की ड्यूटी, अपर्याप्त आराम व त्योहारों में भी छुट्टियों का बंद होना उनकी सेहत व पारिवारिक जीवन को प्रभावित करता है. यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष कपिलदेव यादव की अध्यक्षता में किया गया. शाखा सचिव बिरझन चौधरी, मंडल सचिव पिनाकी नंदन और झुन्नू कुमार ने संबोधित किया. बिनोद, ईश्वरचंद, विद्यासागर, रामेंद्र झा, मुकेश, राम किशोर, विनय, लालन, बबलू, संनंद, बिनय, रविकांत आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel