वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में रेलवे के कथित निजीकरण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बहाली और लंबे काम के घंटों के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया. क्रू लॉबी में हुई इस गेट मीटिंग में लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों ने अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया. विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कॉमरेड ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने की. विरोध प्रदर्शन के दौरान लोको पायलटों ने रेलवे प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. एसोसिएशन के नेताओं ने अलग-अलग मुद्दों को रखा. इसमें कॉमरेड झुन्नु कुमार ने इस बात पर चिंता जताई कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की फिर से बहाली से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और रेलवे की सुरक्षा पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है. उन्होंने इसे तुरंत बंद करने की मांग की. कॉमरेड ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने परिचालन विभाग पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों को 12 से 14 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे वे अक्सर बीमार पड़ रहे हैं. एसोसिएशन ने ड्यूटी का समय 8 घंटे तक सीमित करने की मांग की. कॉमरेड पिनाकी नंदन ने रेलवे के धीरे-धीरे हो रहे निजीकरण को देश और आम जनता के लिए खतरनाक बताया और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. इस दौरान नीरज कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, हरि किशोर, मनीष कुमार, जय किशोर गुप्ता, बबलू कुमार, रंजन कुमार सहित कई मौजूद थे.फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

