मनियारी. शादी-विवाह के मौके पर शराब बेचकर मोटी कमाई करने के शराब तस्करों के मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. एनएच 28 हाईवे पर मदरसा चौक से पहले छह माइल चौक के पास बुधवार की देर रात पुलिस ने जाल बिछाकर विदेशी शराब से भरी एक लग्जरी कार को मनियारी थानेदार ने अलर्ट होकर दबोच लिया. पुलिस को देख लाइनर फरार हो गया, वहीं पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई लग्जरी कार की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद हुई, जिसके बाद उक्त कार को जब्त कर थाने पर लाया गया. पुलिस ने 180 एमएल के 27 कार्टून विदेशी शराब, प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल, कुल 1296 बोतल शराब जब्त की है. जिसकी मार्केट में कीमत बीस लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा दास टोला निवासी शुभम कुमार बताया है. उसने यह भी बताया कि कार से कूदकर भागा साथी पताही चौक का सूरज कुमार है. उसने पुलिस को बताया कि खबड़ा के एक कारोबारी के यहां डिलीवरी करने जा रहा था. सदर पुलिस की चौकसी से रास्ता बदल मनियारी थाना के रास्ते निकल रहा था. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि शुभम कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने शराब से भरी कार को जब्त कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मीनापुर में 2142 लीटर शराब बरामद, 14 पर एफआइआर मीनापुर. रामपुरहरि थाना क्षेत्र के छपड़ा मन के सामने खेत से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक से अनलोड करते हुए 2142 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है . थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से 2 स्कॉर्पियो व 2 स्विफ्ट गाड़ी पर शराब अनलोड किया जा रहा. मौके पर पुलिस को पहुंचते हीं कुछ लोग फरार हो गये जबकि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है .दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पता चलेगा शराब कहां से आ रही थी और किसने मंगवाया था. तब आगे की कार्रवाई की जाएगी. सभी गाड़ी पुलिस के कब्जे में है. थानाध्यक्ष के बयान पर 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. झाड़ी से 106 लीटर शराब बरामद कटरा. कटरा थाना क्षेत्र के तेहबारा चौर के एक झाड़ी से स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 106 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौर की झाड़ी में छुपाकर विदेशी शराब के कार्टन रखे हुए हैं. मौके पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एएसआई ललेन्द्र कुमार, चंन्देश्वर सहनी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है