मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पिछले दिनों एलएस कॉलेज के तीन भवनाें में पीजी विभाग की स्थापना करने को लेकर जारी पत्र के विरूद्ध लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे अनिल कुमार सिंह ने कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को पत्र भेजा है. कहा है कि दानवीर बाबू लंगट सिंह ने आजादी से 50 वर्ष पूर्व एलएस कॉलेज की स्थापना की थी. अब विश्वविद्यालय प्रशासन उनके नाम को मिटा देना चाहता है. पूर्व में भी एलएस कॉलेज की भूमि पर विश्वविद्यालय गणित और भौतिकी विभाग की स्थापना कर दी गयी थी. प्राचार्य के आवास को जबरन विवि हिंदी विभाग के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था. अब तीन और भवनों पर जबरन कब्जा करने को लेकर पत्र जारी किया गया है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. उन्होंने एलएस कॉलेज के भवन में स्थित स्टेट बैंक का किराया विवि की ओर से वसूले जाने की जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

