वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित एमसीएच, ओटी, लेबर रूम और वार्डों में बेड पर बिछाए जाने वाले कपड़ों की धुलाई व्यवस्था संकट में है. कपड़े धोने की मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है. इसके कारण प्रतिदिन धुलाई के लिए आने वाले सौ से अधिक कपड़ों की सफाई नहीं हो पा रही है. हाथों से इतनी बड़ी संख्या में कपड़ों की धुलाई संभव नहीं होने से समस्या और गंभीर हो गई है. स्थिति यह है कि कई वार्डों में मरीजों के बेड पर गंदे कपड़े ही बिछाए जा रहे हैं. कुछ मामलों में मरीजों के विरोध करने पर बेडशीट बिछाई ही नहीं जा रही है. मजबूरी में कई मरीज अपने घर से बेडशीट लाकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इधर, सफाई मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक बाबू साहब झा और अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार को जानकारी दी जा चुकी है. दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बीएमआइसीएल के माध्यम से दो दिनों के भीतर मशीन की मरम्मत करा दी जाएगी. इसके लिए संबंधित एजेंसी को पत्र भी भेजा गया है, जिसमें मशीन को शीघ्र ठीक कराने का अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

